सर्दी के मौसम में कान से जुड़ी समस्या भी काफी लोगों को परेशान करती है। यह तकलीफ अमूमन बच्चों को ज्यादा होती है। ज्यादा दिनों तक सर्दी और जुकाम रहने से नाक के पिछले भाग से कान तक आने वाली यूस्टेकियन ट्यूब ठीक से काम करना बंद कर देते हैं जिससे संक्रमण, सूजन आ जाती है और दर्द होने लगता है।
from फिटनेस फंडा, Health and Fitness, Navbharat times, नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2CRtxqA