fully Entertainment movies

Bollywood new movies,news,latest movies news, Health and fitness latest Bollywood, And Hollywood movie news,new released movies news Articles

Breaking

Thursday, 30 May 2019

मुर्गा न देने पर दुकानदार को मारी गोली, CCTV में कैद हुई गुंडई

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ ज़िले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उधार में मुर्गा न देने पर बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार दी. इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. दरअसल तरवां बाजार के रहने वाले मेराज खान की बाजार के तिराहे के पास मुर्गे की दुकान है. दुकान पर दो स्थानीय युवक पहुंचे और उधार में मुर्गे लेने की मांग करने लगे. जब मेराज ने इससे इनकार किया तो नाराज युवकों ने उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया और फरार हो गए. गोली मेराज के पेट में लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. एसपी का कहना है कि आरोपी घर छोड़कर फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2JMU8t9