असम के बोरसोला में एक टाइगर को कड़ी मशक़्कत के बाद ट्रैंकुलाइज कर चिड़ियाघर में पहुंचाया गया. ये बाघ रिहायशी इलाक़े में घुस आया था जिसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और टाइगर की तलाश शुरू की गई. कई घंटों की मशक़्क़त के बाद वन विभाग के लोगों ने टाइगर को ढूंढ निकाला और उसे ट्रैंकुलाइजर गन की मदद से बेहोश किया गया. टाइगर के बेहोश होने के बाद उसे पकड़ कर एक बड़े पिंजरे में बंद किया गया. इस दौरान वहां बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए जो अपने फ़ोन से टाइगर की तस्वीर खींचने लगे जबकि कुछ बच्चे पिंजरे के बिल्कुल पास पहुंचकर टाइगर को देखने लगे.
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2CZKEWD