fully Entertainment movies

Bollywood new movies,news,latest movies news, Health and fitness latest Bollywood, And Hollywood movie news,new released movies news Articles

Breaking

Sunday, 13 January 2019

रोहित शर्मा ने लगाया 22वां वनडे शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सिडनी वनडे में रोहित शर्मा ने एक बार फिर से अपने बल्ले का जादू दिखाया और शानदार 22वां वनडे शतक जमा दिया. इस तरह से वह भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में गांगुली के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा बतौर ओपनर यह उनका 20वां शतक है. उन्होंने इस मामले में गांगुली 19 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है और बतौर ओपनर भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका ये 7वां शतक है. सिर्फ सचिन ही उनसे इस मामले में आगे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक जमाए थे.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी http://bit.ly/2CgydV7