झारखंड के पाकुड़ जिले के झकरहट्टी गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों ने आना बंद कर दिया है. वजह है डर और दहशत. स्कूली बच्चों में खौफ है कंबल कीड़े का जिसे भुआ या भुआ पिल्लू के नाम से भी जाना जाता है. बरसात के इस मौसम में झकरहट्टी के स्कूल पर हजारों-लाखों कंबल कीड़ों ने मानों हमला ही बोल दिया है. स्कूल की छत, दीवारे, फर्श यहां तक की कुर्सी टेबलों पर ही कंबल कीड़े नज़र आते हैं. ये कीड़ा अगर शरीर को छू जाए तो पूरे बदन पर खुजली होती है. आलम ये है कि कीड़ों के डर की वजह से बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया है, लेकिन शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन मामले की सुध लेने को तैयार नहीं.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2uTFhEs