छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल घटरानी झरने में एक युवक को सेल्फी लेना इतना भारी पड़ा कि उसकी जान पर बन आई. जानकारी के मुताबिक झरने के तेज पानी में सेल्फी उतार रहा युवक पानी में ऐसा फिसला कि झरने से सीधे 50 फीट नीचे खाई में जा गिरी. जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के अभनपुर के सारखी गांव के रहने वाले कुछ युवक घटारानी झरने पर पिकनिक मनाने के लिए आए थे. मस्ती-मस्ती में सारे दोस्त झरने के ऊपरी हिस्से में पहुंच गए और वहां से सेल्फी लेने लगे. इसी दौरान एक युवक झरने के तेज बहाव की चपेट में आ गया और फिसलन ज्यादा होने के कारण खुद को संभाल नहीं पाया. जिसके कारण उसका पैर फिसल गया और वो सीधे 50 फीट नीचे जा गिरा. युवक को तुरंत झरने से निकाल कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में डाक्टरों ने बताया कि पत्थर पर गिरने के कारण युवक की कमर की हड्डी टूट गई, लेकिन खतरे की कोई बात नहीं है. युवक को अब आराम है. वहीं जब ये हादसा हुआ, उस समय झरना घुमने आए अन्य लोगों ने इस हादसे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Am8uwQ