राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में उस समय दहशत की स्थिति बन गई, जब शहर के रामनगर क्षेत्र में बरसात के बाद खेतों में पानी लग गया और इसके कारण एक साथ तीन अजगर बिल से निकल कर खेतों में रेंगने लगे. अचानक खेतों में अजगर को देखकर लोगों में भारी हड़कम्प मच गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद फौरन ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दो अजगरों का रेस्क्यू करके पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों अजगर करीब 8 फीट के हैं. जब दोनों अजगर पकड़े जा रहे थे, उसी दौरान तीसरा अजगर खेतों में रेंगते हुए कहीं गुम हो गया. काफी तलाश के बाद भी तीसरा अजगर वन विभाग के हाथ नहीं आया. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़े गए दोनों अजगरों को जंगल में छोड़ दिया गया. हालांकि एक अजगर की मौजूदगी के कारण लोगों में अब भी भय बना हुआ है. दरअसल बरसात के कारण हर जगह पानी भर जाने से बिलों में रहने वाले सांप और अजगर जैसे जन्तु इन दिनों शहर के विभिन्न हिस्सों में विचरण करने के लिये निकल रहे हैं. ऐसे में कई जगह विषैले जीवों को कांटने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2NMhiy0